शामली। सहारनपुर मंडल की जीएसटी टीम ने मिठाई विक्रेता द्वारा बिल न देने की शिकायत पर जीएसटी टीम ने भगत जी स्वीट्स पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में स्टॉक किया गया सामान बरामद किया है। करीब ढ़ाई घंटे चली छानबीन ने टीम ने हजारों किलो मिठाई व खाली डिब्बों का स्टाक बरामद किया है। व्यापारी संगठनों द्वारा विरोध किया गया है किन्तु अभी भी अलग व बंद कमरे में जीएसटी टीम दुकानदार से पूछताछ कर रही है। टीम में डिप्टी कमिश्नर सौरभ सिद्धार्थ, जीएसटी सचलदल से अनिल गुप्ता, मौहम्मद जुबेर, संदीप व सतीश आदि मौजूद हैं।
रिर्पोट:- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।