ग्रामीणों का अवैध खनन वाहनों से मार्ग क्षतिग्रस्त करने का आरोप

0
154

शामली। तहसील ऊन के क्षेत्र साल्हापुर गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों पर किसानों के खेतों से अवैध रेत खनन का रास्ता बना कर खड़ी फसल को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर को दिये शिकायती पत्र में नजमूल हसन, नजराना, इकबाल, अशरफ आदि ने बताया कि उनके पास भूमि खसरा नं १६३ में खसरा संख्या १६३६९ से १६३६९० तक है। जिस पर वह काबिज है और काश्तकार है। आरोप है कि कुछ दबंग व्यक्ति अवैध खनन के लिए खेतों में रास्ता बनाकर अवैध खनन कर रहे हैं फावड़े तसले से खनन की अनुमति होने के बावजूद भी बड़ी बड़ी पोर्कल मशीनों से व जेसीबी मशीनों से रेत खनन होता है। रास्ते बनाने के चलते खड़ी फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। इतना ही नहीं इनके द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर खड़ी फसलों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। आरोप है कि उक्त लोगों ने जमीन का बैनामा किसानों की भूमि सीमा तक दर्शा दिया है, जिसका उनको कोई कानूनी अधिकार नहीं है। गांवों के किसानों ने उचित जांच दल बना कर कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी महोदया से की है।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।