नेपाल के राजदूत ने महाराज से की शिष्टाचार भेंट।

0
307

देहरादून 16 अक्टूबर। नेपाल के राजदूत और वरिष्ठ अर्थशास्त्री डा.शंकर प्रसाद शर्मा ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
नेपाल के राजदूत और वरिष्ठ अर्थशास्त्री डा.शंकर प्रसाद शर्मा ने रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके मुनिस्पिल रोड़ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट कर पर्रयटन एवं तीर्रथाटन से जुडे अनेक विषयों पर चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने बताया कि वरिष्ठ अर्थशास्त्री डा.शंकर प्रसाद शर्मा इससे पहले अमेरिका में नेपाल के राजदूत भी रहे हैं। वह सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथईस्ट एशियन स्टडीज में बतौर वरिष्ठ अर्थशास्त्री भी रहे हैं।
इस अवसर पर नेपाल के राजदूत और वरिष्ठ अर्थशास्त्री डा.शंकर प्रसाद शर्मा की पत्नी और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत भी मौजूद थी।