बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड

0
291

रुद्रप्रयाग। हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण इस बार पहाड़ों में ठंड ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। यहां अक्टूबर महीने में ही लोगों ने गर्म कपडों का सहारा लेना पड़ रहा है। अगर केदारनाथ धाम की बात करें तो केदारनाथ धाम की पहाडियों पर जमकर बर्फबारी हुई है, जबकि केदारनाथ धाम क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है.ठंड और बारिश के बावजूद भी भक्त बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़े हो रखे हैं। अभी भी 15 दिन की यात्रा शेष बची हुई है। ऐसे में ठंड के कारण धाम में दिक्कतें बढ़ना शुरू हो गयी हैं।