उत्तर प्रदेशधर्म-संस्कृतिविशेष समाचार

गढ़ी हसनपुर का चौदस का मेला आज 8अक्टूबर चौदस के अवसर पर शुरू हो गया है

शामली। जनपद के ऊन तहसील की चौंकी चौसाना के गांव गढ़ी हसनपुर में आज दुर्गा चौदस के अवसर पर विशाल मेला का आयोजन प्रात: ४ बजे से हवन पूजन के बाद विधिवत रूप से शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह ४ बजे से ही लग गई थी। इस बार त्रियोदशी व चौदस एक साथ होने के कारण 9 अक्टूबर की ना होकर 8 अक्टूबर को ही चौदस का मेला लगाया जा रहा है। सभी भक्तों से अनुरोध है कि आज 8 अक्टूबर को ही चौदस के अवसर पर माता रानी के दर्शनों के लिए आयें। मेला का दंगल आज से तीन दिन चलेगा। मेले में बिजली पानी की समुचित व्यवस्था हैं। मेला कमेटी का हर सदस्य व वालिंटियर पुरी तत्परता से श्रद्धालुओं की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। आस – पास के गांव के लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। कमेटी ने सुरक्षा का दायित्व भी स्वयं ही संभाल रखा है। प्रशासन का सहयोग इस बार कहीं नजर नहीं आता दिखाई दे रहा है।

रिर्पोट – सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ.प्रदेश।

Related Articles

Back to top button