श्री अभय मठ में हुआ महानवमी एवम कंजिका पूजन।

0
322

देहरादून 04अक्तूबर। आज देवी के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री का पूजन किया गया, श्रीअभय मठ लक्ष्मण चौक में परम पूज्य महंत 108 श्री रविंद्र पुरी जी महाराज के आशीर्वाद से दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज बहुत भव्य तरीके से नवरात्रे का आयोजन कर रहे है। माता का नवम स्वरूप सिद्धिदात्री है को अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने हेतु स्वयं की भी बलि दे देती है । माता को पंचामृत से अभिषेक करने के बाद नया चौला अर्पण किया गया नूतन आभूषण से भव्य श्रृंगार किया गया।
प्रातःसात बजे नवमी पूजन का पूजन किया गया , पुष्पांजली प्रात: दस बजे, होम ग्यारह बजे ,भोग दोपहर एक बजे।
दुर्गा सप्तशती का का पाठ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा आज संपूर्ण किया गया। उसके पश्चात हवन किया गया। एवम कंजके बैठा कर पूजन किया गया उनको भोग प्रसाद देकर उनका पूजन किया गया।
आज सुबह से ही बंगाली समाज के पुरोहितों ने बंगाली पद्धति से पूजन कराया।धूप खेई गई।

क्षेत्रीय श्रद्धालुओ में इस बार बहुत उत्साह है उनका कहना है की क्षेत्र में इस प्रकार का भव्य आयोजन पहली बार हो रहा है।
मठ में विराजमान श्री शंक्रेश्वर महादेव जी का नित भव्य संध्या श्रृंगार किया जा रहा है । मठ में विराजमान शिव लिंग बहुत चमत्कारी है यह नर्मदा नदी से प्राप्त स्वरूप है।

संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नित नए भजन गायक माता का गुणगान कर रहे हैं।भजन संध्या का सीधा प्रसारण क्षेत्र में लाइव एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा है। आज भजन संध्या में देहरादून के प्रसिद्ध गायक हरी कुमार ने सुंदर भेंटे सुना कर किया मैया का गुणगान किया । अपने सुमधुर वाणी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ।अनेक प्रसिद्ध भजन पर भक्ति में श्रद्धालुओं नीरत करते रहे।देर रात्रि ग्यारह बजे तक यह कार्यक्रम चलता रहा।

तैनु हरपल याद करां मेरी मां मेरी मां।

हर रोज सवेरे मैं तेरा मंदिर बुहारूंगा।।

गंगा जल लेके तेरे चरण चरण पखारंगा।

इसके पश्चात डांडिया रास का आयोजन किया गया,

कल सुबह सात बजे दशमी पूजा और नौ बजे अपराजिता पूजा होगी,ग्यारह बजे सिंदूर खेला होगा सुहागिन महिलाएं माता के साथ सिंदूर से होली खेलेंगी।उसके दोपहर दो बजे शांति जल के साथ ये कार्यक्रम विश्राम लेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गोयल,अग्रवाल, महिला मंडल की अध्यक्ष रीना मेंदीरत्ता, शशि शर्मा, महामंत्री प्रशांत शर्मा, अनिल मित्तल, गोपाल सिंघल,रीना सिंघल,सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की

 

उपस्तिथि रही।