रुद्रपुर। जनपद मुख्यालय में एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी समीर विश्वास के तीन पुत्र है। सबसे बड़ा पुत्र 22 वर्षीय भीम विश्वास बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले वह परिवार से अलग होकर राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में किराए पर रह रहा था। स्वजनों के मुताबिक शुक्रवार देर रात उसने अपने पिता को फोन कर आत्महत्या करने की बात कहीं। जिसके बाद स्वजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह पंखे पर लटका हुआ मिला। यह देख स्वजनों में कोहराम मच गया।भीम को फंदे से लटका देखकर घर वालों में कोहराम मचा तो आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसआई पूरण सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। एसआई पूरन सिंह ने बताया कि मृतक के पास से एक पॉकेट डायरी मिली है। जिसमें उसने सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने आत्महत्या करने के पीछे खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।