पैंगोलिन का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप

0
320

रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज के अंतर्गत चोरपानी बीट में पैंगोलिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची वन्य चिकित्सकों की टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पैंगोलिन की मौत करंट लगने से हुई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।
बिजरानी रेंज के रेंजर बिंदरपाल ने बताया कि वनकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान चोरापनी बीट में एक पैंगोलिन का शव मिला। जिसके बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। पैंगोलिन के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाया गया। अब रिपोर्ट का इंतजार है.उन्होंने बताया कि पैंगोलिन के सभी अंग सही सलामत हैं। प्रथम दृष्टया में पैंगोलिन की मौत करंट लगने से हुई होगी। बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।