स्मैक बेचने के आरोप में महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट

0
255

काशीपुर। बाजपुर क्ष़्ोत्र कीं भोना कॉलोनी में देर रात जमकर हंगामा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने स्मैक बेचने का आरोप लगाकर एक महिला व उसके पुत्र के साथ पुलिस के सामने ही जमकर मारपीट की। मौके पर पहंुची पुलिस बमुश्किल दोनों को बचाकर कोतवाली लाई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली बाजपुर के भोना कॉलोनी में पुलिस को 112 नंबर से सूचना मिली कि यहां पर कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने वहां पहुंचकर मौजूद भीड़ में से जयदीप तिवारी नाम के युवक को डंडा मार दिया। इसके बाद वहां पर हंगामा हो गया। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस गांव में एक महिला व उसका बेटा स्मैक बेचते हैं। साथ ही ये दोनों ही गैर कानूनी काम करते हैं। पुलिस इन लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी आरोप को लेकर लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस का विरोध भी किया। साथ में पुलिस के सामने जमा भीड़ ने इन दोनों की जमकर धुनाई कर डाली। भारी विरोध के बीच पुलिस आरोपी महिला तथा उसके पुत्र को कोतवाली ले आई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए। यहां पर पुलिस का घेराव करते हुए इन लोगों ने जमकर हंगामा किया। यह लोग महिला एवं इसके पुत्र के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे थे।