देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। उनके इस दौरे को चर्चित अंकित हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से भेंट करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के साथ राज्य की पर्यटन योजनाओं को लेकर बैठक का कार्यक्रम है।
वहीं चर्चित अंकिता हत्याकांड और विधानसभा में 228 भर्तियों के जांच के बाद निरस्त होने के परिप्रेक्ष्य में भी मुख्यमंत्री के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह केंद्रीय नेतृत्व को इस संबंध में भी अपडेट दे सकते हैं।वहीं अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद 20 से 23 सितंबर तक छुट्टी पर जाने वाले राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी पौड़ी ने मंगलवार 27 सितंबर को निलंबन का आदेश जारी किया। मामले की जांच अब एसडीएम लैंसडौन को सौंपी गई है।