श्री अभय मठ में नवरात्रि उत्सव आयोजित।

0
334

देहरादून 26 सितंबर। श्रीअभय मठ लक्ष्मण चौक में परम पूज्य महंत 108 श्री रविंद्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में इस बार दुर्गा नवरात्रि उत्सव बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है कल प्रातः में महालय पाठ से दुर्गा का आह्वान किया गया था आज प्रातः शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई हरियाली बोई गई। संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार से पधारे आशीष बजाज एवं उनके ग्रुप द्वारा माता की सुंदर भेंटे सुना कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,
गणपति जी गणेश मनवा,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में। मां मुरादे पूरी कर दे हलवा बांटूंगी । आओ मात मेरी,
आदि भजन पर भक्ति में श्रद्धालुओं को निरत करने पर मजबूर कर दिया।
रात्रि 10:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलता रहा।
उसके पश्चात मईया की सामूहिक आरती की गई। श्रद्धालुओं के लिए उपवास के लिए अलग-अलग प्रसाद की व्यवस्था दिगंबर श्री राजेश पुरी जी महाराज के निर्देश पर महिला मंडल द्वारा की गई थी ।
इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष रीना मेंदीरत्ता शशि शर्मा, महामंत्री श्री प्रशांत शर्मा,मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल रीना सिंघल, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्तिथि रही।