उत्तराखण्ड

अंतरराष्ट्रीय अग्र परिवार का गठन,रमा गोयल अध्यक्ष मनोनित।

देहरादून 27 सितंबर। महाराजा अग्रसेन जयंती पर देहरादून में *अंतरराष्ट्रीय अग्र परिवार* का गठन किया गया अभी इसकी सदस्य केवल महिलाएं है, 40 महिला सदस्यों से इसकी शुरुआत की गई। अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन जी के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी घोषणा की गई। मुख्य अतिथि श्रीमती क्षमा बंसल एवम् श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल जी का माला पहनकर एवम् पौधा देकर स्वागत किया गया। महाराजा अग्रसेन जी को माला अर्पण कर, उनकी आरती की गई। महानगर अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने सभी का शब्दों से स्वागत किया। सभी का परस्पर परिचय हुआ। मीरा गुप्ता एवम् अर्चना सिंघल जी ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन के बारे में बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमा गोयल ने सबको मिलकर महाराज अग्रसेन जी के विचारो के अनुकूल कार्य करने की बात की। सभी के प्रसाद ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में कल्पना अग्रवाल, चारु गोयल, रुचि गुप्ता, मीरा गुप्ता, सिन्धु गुप्ता,अंकिता मित्तल, प्रीती गुप्ता, कविता अग्रवाल, अर्चना सिंघल, सोनिया अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीमा सिंघल, रीता अग्रवाल, गीतिका, सरिता रानी, मोनिका अग्रवाल, सारिका गर्ग, शोभा गर्ग, बबीता गर्ग, मंजू सिंघल, वंदना गुप्ता, याशिका गुप्ता, नीरू गुप्ता, रचना गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button