उत्तराखण्ड

आरोपी ने लड़की पर भाई को स्पेशल सर्विस देने का बनाया था दबाव

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में डीजीपी अशोक कुमार की मानें तो बीजेपी नेता का बेटा और रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी पर अपने भाई अंकित आर्य को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया था।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक अंकिता भंडारी के मोबाइल से मिले स्क्रीनशॉट से पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि अंकिता पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी गलत काम के दबाव को लेकर आपस में झगड़ा हुआ होगा और उसके बाद इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया। पुलकित आर्य का भाई अंकित आर्य बीजेपी सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है, जिसे मुख्यमंत्री ने पद से हटाने के निर्देश दे दिए हैं।

Related Articles

Back to top button