हल्द्वानी। देर शाम बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर युवक के परिवार वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले मे पुलिस. फिलहाल पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम सफदर का बगीचा निवासी 26 वर्षीय अनीस हिमालय स्कूल गौजाजाली के पास ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया। इस हादसे में अनीस की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता खालिक ने ससुरालियों पर अनीस की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अनीस ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन ससुरालियों ने उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा लग रहा है, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है।