कैराना की सडकों पर दौडेगा “काल” थोड़ी देर बाद

0
367

कैराना। साल भर से प्रतिक्षारत कैराना के हिन्दू मुस्लिम प्रेम का प्रतीक सड़कों पर दौडता काल थोड़ी देर बाद 11 बजे सड़कों पर दौड़ता नजर आयेगा। बहुत सालों बाद सबका चहेता डिस्को काल के रूप में दौडेगा। हजारों की संख्या में बच्चे, नवयुवक, बडे सभी सडकों पर होंगे। ज्ञात रहे पुरे भारत में केवल कैराना में ही रामलीला शुरू होने के अगले दिन आयोजित होता है। युवतियां और महिलाएं अपनी-अपनी छतों से हर तरफ से भागते दौडते और आ लिया आ लिया का शोर करती युवकों की भीड़ को रौमांच से देखती है। डिस्को काल काली पूजा कर कुछ ही क्षणों में कैराना की सडकों पर काल के रुप में दौडता नजर आयेगा। पुलिस द्वारा निर्देशित रुठ पर ही काल जा सकेगा। पुलिस और श्रीरामलीला कमेटी के सदस्यों का भरपूर सहयोग पुलिस प्रशासन को होगा। मुख्य रूप से एडवोकेट व सभासद शगुन मित्तल काल के साथ मुख्य रूप से रहेंगे।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।