एफएमसीजी कंपनीयों द्वारा उत्पीड़न के खिलाफ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएसन ने खोला मोर्चा।

0
815

देहरादून 18सितंबर । डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ उत्तराखंड की एक आम सभा आज राजपुर रोड स्थित ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। एफएमसीजी वितरक करीब करीब 70% नामी-गिरामी कंपनी जैसे नेस्ले, हिंदुस्तान लीवर, अमूल, प्रोक्टर गैंबल, एमडीएच, फार्च्यून, गार्नियर, टाटा चाय, टाटा नमक, पतंजलि, ब्रिटानिया, पारले जी कैपिटल फूड्स, पेडिग्री, हल्दीराम इत्यादि इत्यादि के 66 डिस्ट्रीब्यूटर बंधु उपस्थित रहे सभा में महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया।
डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ उत्तराखंड का उद्देश्य कंपनी वालों का डिस्ट्रीब्यूटर्स पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ डिस्ट्रीब्यूर की मदद करना जिसमें
1.एरिया को डिवाइड करना
2. बगैर एनओसी के कंपनियों द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर को बदलना

3. कंपनियों द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर पर बेबुनियाद स्टॉक प्रेशर

4.क्लेम सेटेलमेंट में देर करना और
5.जो इंस्टीट्यूशनल बिजनेस के नाम पर कंपनियां रेट कम करके माल बाजार में बेचने की कोशिश कर रही है उससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को हो रही पैसों के नुकसान के साथ साथ साख के नुकसान से बचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को मदद देना। इत्यादि
इसके अलावा बाजार की समस्या में पिछले काफी समय से ऐसा देखा जा रहा है की दूसरे शहरों से तमाम माल देहरादून शहर में आ रहे जिससे कि बाजार खराब होता है साथ ही लोकल डिस्ट्रीब्यूटर का टारगेट पूरा करने में बहुत बड़ी समस्या आती है। सस्ते की होड़ की वजह से इसमें असली के साथ नकली माल भी दूसरे शहरों से आ जाता है जिससे की आम जनता तक यह नकली माल पहुंच जाता है। इस समस्या से छुटकारे के लिए स्थानीय दुकानदारों से अपील करना कि वह जहां तक हो सके स्थानीय वितरक से ही माल खरीदें। इसके लिए अगर रिटेलर्स की और डिस्ट्रीब्यूटर की समस्या या कोई विवाद है तो उसका निस्तारण बैठकर इस एसोसिएशन द्वारा कराने की कोशिश की जाएगा।
करोना काल में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अपनी जान को जोखिम में डालकर रिटेलर्स की पूरी सेवा करी और समय पर माल उनकी दुकानों तक पहुंचाया,
समय पर रिटेलर्स की एक्सपायरी उठायी, दुकानदार को उधार देना, उनके हिसाब से उनको माल उपलब्ध करवाना। परंतु कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ दुकानदार- होलसेलर अपने क्षणिक लाभ के लिए ई-रिटेल, ई-कॉमर्स इत्यादि से अपने दुकान के माल की आपूर्ति कर रहे हैं। इस पर भी चिंता व्यक्त की गई और सर्वसम्मति से तय किया गया कि जो दुकानदार कंपनी द्वारा बनाए गए डिस्ट्रीब्यूटर के अलावा माल अन्यत्र जगह से लेता है तो पहले उसको चेताया जाएगा और उसके नहीं मानने पर सभी डिस्ट्रीब्यूटर उसकी दुकान को माल देने का बहिष्कार करेंगे।
आज के टाइम में सेल्समैन और लेबर एक बड़ी समस्या है जिसके ऊपर भी चिंता की गई। प्रवक्ता कमल जीत शर्मा जी ने बताया कि हम समय-समय पर डिस्ट्रीब्यूटर को सरकार के बदल रहे लाँ के बारे में भी इंफॉर्मेशन देंगे। इसके अलावा जो कुछ नई तकनीकी बदलाव बाजार में आ रहे हैं उस पर भी हम सेमिनार करते रहेंगे। इस मीटिंग में जीएसटी सचल दल के डिप्टी कमिश्नर श्री यशपाल सिंह जी असिस्टेंट कमिश्नर sib श्री बहुगुणा जी और ऑडिट विभाग से भी अधिकारी मौजूद रहे इन्होंने उपस्थित सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को बहुत सारी जानकारी ऐसी उपलब्ध करवाई जिसके बारे में व्यापारी को पूरी जानकारी का आभाव था डिप्टी कमिश्नर यशपाल सिंह जी ने जीएसटी कानून में धारा 129 और 130 के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। आज की सभा श्री राजकुमार रेखी जी के सानिध्य में संपन्न हुई जिसमें उपस्थिति निम्न प्रकार से रही श्री राजेश सिंघल श्री संजीव अग्रवाल, कमल जीत शर्मा, विवेक अग्रवाल, विवेक सिंघल, पुनीत वाधवा, अनिल भोला, अनुज जैन सुधीर अग्रवाल, अजय गर्ग, अजय मित्तल, शहर के जाने-माने एफएमसीजी ट्रेड से करीब करीब 70% डिस्ट्रीब्यूटर बंधु उपस्थित थे उपस्थिति कुल 66 लोगों की रही