देहरादून। उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे कराने का सीएम धामी का फैसला सही है इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सरकार स्कूलों का भी तो औचक निरीक्षण और मुआयना करती है अगर मदरसों का किया जा रहा है तो इसमें कुछ खास नहीं है सरकार का फैसला सही है। यह बात मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा कही गई है। वहीं कुछ मदरसों के संचालकों ने सर्वे के फैसले को ठीक बताया है तो कुछ ने इस पर आपत्ति भी जाहिर की है तथा इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। खास बात यह है कि यूपी में सिर्फ उन्हीं मदरसों का सर्वे कराया जा रहा है जिन्हें राज्य सरकार वित्तीय मदद देती है जबकि उत्तराखंड में सभी मदरसों का सर्वे कराने की बात कही गई है।