शामली। जनपद शामली के ऊन तहसील/ब्लॉक के गाँव शामला शामली के नये गाँव में एक बटोडे में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग बुझने पर वहां जमा भीड़ को जले बटोडे में हड्डियां दिखाई दी। चौकी चौसाना इंचार्ज समयपाल अत्री सूचना मिलने पर तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे व निरिक्षण करने के बाद घटना की खबर उच्च अधिकारियों को दी। उच्च अधिकारी व फोरेंसिक जांच टीम ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज समयपाल अत्री ने बताया कि जले हुए बटोडे में कुछ चुडिया व हड्डियां मिली हैं। अब ये तो फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा कि हडियां स्त्री की है या पुरुष की है। चौकी प्रभारी समयपाल अत्री ने किसी बच्चे के जले होने की बात को गल्त बताया है और कहा है कि यहां से किसी बच्चे के अवशेष नहीं मिले हैं।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज जिला प्रभारी जनपद शामली।