देहरादून 8 सितंबर । श्री श्री महंत 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ में आज संध्या काल में श्री गणपति जी की पूजा बहुत ही धूमधाम से की गई दोपहर बाद श्री गणपति जी का भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें मठ की महिला मंडली ने नीरत और भजनों के द्वारा गणपति बप्पा को अपनी विनयांजलि अर्पित की उसके बाद संध्या में सामूहिक आरती की गई एवं गणपति को 56 भोग अर्पित किए गए, इस अवसर पर दिगंबर महंत राजेश पुरी जी महाराज ने गणपति स्थापना के संबंध में पुराणों में वर्णित कथाओं का भी वाचन किया इसके पश्चात सभी भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया।