मंडी समिति अध्यक्ष ने निगम आयुक्त के साथ की अभद्रता, वीडियो वायरल

0
265

कोटद्वार। नगर निगम के आयुक्त के साथ कोटद्वार मंडी समिति के अध्यक्ष द्वारा अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला नगर निगम आयुक्त किशन सिंह नेगी के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है।
जानकारी के अनुसार, कोटद्वार नगर निगम आयुक्त किशन सिंह नेगी बुधवार सुबह मंडी समिति के अंदर अवैध रूप से पॉलिथीन का प्रयोग करने की सूचना पर पहुंचे। इस दौरान पहले से मौजूद भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं मंडी समिति कोटद्वार के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने आयुक्त किशन सिंह नेगी के साथ गाली गलौज की। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मंडी समिति के अध्यक्ष ने आयुक्त को जमकर खरी खोटी सुनाई। वहीं, कोटद्वार नगर निगम आयुक्त किशन सिंह नेगी से जब उक्त विषय पर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मंडी समिति के अध्यक्ष ने पहले तो मंडी समिति का गेट बंद कर दिया। इस बीच थोड़ी नोक झोंक हुई। साथ ही सरकारी कार्य में व्यवधान भी डाला। फिलहाल इस मामले में मंडी अध्यक्ष की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है और ना ही किसी ने भी पुलिस से मामले की शिकायत की है।