दस लक्षण पर्व पर नवें धर्म उत्तम अकिंचन धर्म की आराधना की गई।

0
395

देहरादून 8 सितंबर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा जी में आज प्रातः काल में अनेक श्रद्धालुओं ने श्रीजी का अभिषेक किया एवं शांति धारा करने का विशेष अवसर श्री ऋषभ जैन एवं श्री संजीव जैन को प्राप्त हुआ इसके पश्चात अहमदाबाद से पधारे विद्वान पंडित श्री महेंद्र जैन ने उत्तम अकिंचन  धर्म की व्याख्या करते हुए बताया कि अपनी आत्मा को तपस्या के द्वारा पवित्र करना और उसको परमात्मा में लीन करना ही उत्तम अकींचन धर्म  है आत्मा को हम जितना तपायेंगे  वह उतनी ही निर्मल पवित्र होगी,  जिन देव को प्राप्त करने का यही एक रास्ता है,गृहस्थ रहकर भी हम इस धर्म का पालन कर सकते है अतः हमें अपने जीवन में उत्तम साधना आराधना को सदैव धारण करना चाहिए इसी में मनुष्य का कल्याण होता है ।मेरठ से पधारे संगीतकार अमित जैन ने 10 लक्षण महापर्व विधान को बहुत ही संगीत मय तरीके से गाकर विधान पूजा को भक्ति और भाव पूर्ण कर दिया। संध्याकालीन कार्यक्रम में मंदिर समिति के द्वारा धार्मिक भजनों पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर समाज के अनेक वीर वीरांगना उपस्थित थे।