समर्पण सागर महाराज ने किया जैन मिलन की पट्टिका “गर्व से कहो हम जैन हैं“ का विमोचन।

0
401

देहरादून 04सितंबर। जैन धर्मशाला में जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन, एवम् क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर संजय जैन एवम अन्य पदाधिकारियों ने 105 क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी के कर कमलों द्वारा “गर्व से कहो हम जैन हैं“ स्टिकर का विमोचन जैन भवन,देहरादून में कराया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चंद जैन,क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर डॉ संजीव जैन,राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर संजीव जैन, मुख्य क्षेत्रीय संयोजक वीर सुधीर जैन, क्षेत्रीय संरक्षक वीर सुकुमार जैन क्षेत्रीय मंत्री वीर डॉ संजय जैन,जैन मिलन सुभाष नगर शाखा के अध्यक्ष वीर गोपाल सिंघल सहित अनेक गण मान्य उपस्तिथ रहे। ।