अभिप्रेरणा कम्युनिकेशंस और आरोग्य चिकित्सालय का विधायक विनोद चमोली ने किया उद्धघाटन।

0
385

देहरादून,4 सितंबर। बंजारावाला,टीकाराम चौक, स्थित अभिप्रेरणा कम्युनिकेशन एवम आरोग्यम चिकित्सालय का स्वतिवाचन मंत्रोच्चार के बीच धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली जी ने रिबन काट कर उद्घाटन किया।
उदघाटन से पूर्व संस्थान के स्वामी डा.वीडी.शर्मा, रजत शर्मा ने विधायक चमोली जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर विनोद चमोली जी ने कहा कि बंजारावाला में आयुर्वेद चिकित्सा की सुविधा से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा तथा साथ ही कम्प्यूटर संबंधी सभी सुविधा क्षेत्रवासियों को उपलब्ध होगी। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने विधायक जी का ध्यान जनसमस्याओं की ओर आकृष्ट कराया। विधायक जी आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के छह वार्डो सड़क,नालियों व अन्य विकास कार्यों हेतु छह सौ करोड़ रुपया आवंटित हुआ है, जल्द ही कार्य शुरू होने वाले है।
इस अवसर पर धर्माचार्य पंडित सुभाष चंद जोशी, पंडित शशिकांत दुबे, ई.ओ.पी.वशिष्ठ, सूर्य प्रकाश भट्ट, विजय जायसवाल, एस एन उपाध्याय, विजय भट्ट, किशन थापा, सुरेंद्र पाल (पूर्व प्रधान), राकेश पंडित, (पार्षद), पंडित रामेश्वर दत्त शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप चौधरी, तिलकराज, आलोक शर्मा, सुरेश चावला, राज छाबड़ा, विनोद शर्मा, पवन कुमार सूरज,प्रेमलता भरतरी, नवीन जोशी, दीपक गुलानी, ऋतुराज गेरौला, योगेंद्र वर्मा (सीए),वीके शर्मा, डा. चंद्र सिंह तोमर मयंक, गोपाल सिंघल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।