श्री आदिनाथ मंदिर माजरा में भजन संध्या “एक शाम बड़े बाबा के नाम ” आयोजित।

0
367

देहरादून 4 सितंबर ।जैन धर्म के पर्यूषण पर्व का आज पांचवा दिन है आज सभी जैन धर्मावलंबियों ने उत्तम सत्य धर्म की पूजा की एवं उसको अपने जीवन में भी पालन किया सुबह श्री महावीर भगवान का प्रथम अभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य आज श्री प्रवीण जैन मेडिकल वालों को प्राप्त हुआ अपने प्रवचन में क्षुल्लक 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज ने आज उत्तम सत्य धर्म की व्याख्या की और बताया की सत्य धर्म से तात्पर्य सिर्फ सत्य वचन बोलना ही नहीं है सत्य धर्म और सत्य वचन दोनों भिन्न-भिन्न हैं झूठ नहीं बोलना जैसा देखा सुना जाना वैसा बोलने को सत्य कहा जाता है आत्मा वीर धर्म है अतः वह सत स्वभावी है सत स्वामी आत्मा के अनुभव से आत्मा में जो शांति स्वरूप वीतराग परिणति उत्पन्न होती है उसे सत्य धर्म कहते हैं अपने अंतर में विद्यमान ज्ञान अनंत अभाव से उत्पन्न हुआ ज्ञान श्रद्धा एवं वितराग परिणति ही उत्तम सत्य धर्म है और यही मोक्ष का द्वार है।
इसके पश्चात आज दोपहर में वर्णी जैन इंटर कॉलेज में श्री मिठ्ठान लाल सुरेश चंद जैन स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संध्याकालीन कार्यक्रम में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा में भजन संध्या “एक शाम बड़े बाबा के नाम”का आयोजन कियगया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलाज इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री सुनील जैन का स्वागत श्री अनिल जैन रोचीपुरा,जैन मंदिर माजरा के अध्यक्ष दिनेश जैन,वरिष्ट कांग्रेसी नेता राजीव जैन द्वारा किया गया। मुंबई से पधारे अंतरराष्ट्रीय भजन गायक विक्की डी पारीख ग्रुप ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के पश्चात सौरभ सागर सेवा समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को अन्न रहित जलपान कराया गया इस अवसर पर अजीत जैन बांगर सीमेंट, शैलबाला जैन,प्रीति जैन,पिंकी जैन, सीए स्तुति जैन,नेहा जैन,डॉक्टर अपूर्व जैन हर्ष जैन,अक्षय जैन,ऋषभ जैन मीडिया संयोजक गोपाल सिंघल सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।