देहरादून 31 अगस्त । श्री अभय मठ लक्ष्मण चौक देहरादून में आज प्रातकाल में परम पूज्य महंत श्री श्री रविंद्र पुरी जी के आज्ञानुवर्ती दिगंबर श्री राजेश पुरी जी के सानिध्य में गणपति जी की स्थापना बहुत भव्य और धूमधाम से की गई । गणपति की प्रतिमा विशेष रूप से हरिद्वार से बनवा कर लाई गई है जोकि इको फ्रेंडली है ।श्री श्री महंत 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के आशीर्वाद से अभय मठ की व्यवस्था जब से श्री दिगंबर राजेश पुरी जी देख रहे हैं तब से इस शक्तिपीठ में लगातार धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम में आज उन्होंने गणपति उत्सव की शुरुआत की है, 9 तारीख तक यह उत्सव चलेगा और इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे गणपति स्थापना के दौरान अभय मठ की व्यवस्था समिति महिला मंडल की अध्यक्ष रीना मेंदीरत्ता सचिव प्रशांत शर्मा कोषाध्यक्ष कमलेश जी सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे,स्थापना के पश्चात सामूहिक आरती की गई भी लगाया गया और सभी को प्रसाद वितरण किया गया।