अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

0
268

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बारिश का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग द्वारा बुधवार को आगामी 3 दिनों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह द्वारा आज मौसम के बारे में जारी ताजा अपडेट के अनुसार आगामी 3 दिनों में राज्य के 3 जिलों में जिसमें देहरादून, चंपावत और नैनीताल शामिल है भारी बारिश से भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान सरकार और जिला प्रशासन को सतर्कता बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग द्वारा केंद्र सरकार को इसकी सूचना भेज दी गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सभी तीन जिलों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी रखने और आपातकालीन किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा गया है। जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून काल में अनेक स्थानों पर बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के कारण बड़ा जान माल का नुकसान हुआ है तथा राज्य की सड़कों और पुलों को भारी क्षति पहुंची है। राज्य में भारी बारिश के कारण अभी सैकड़ों सड़कें बंद हैं तथा लोगों तक जरूरी सामान की सप्लाई तक नहीं हो पा रही है। अधिकारियों ने इस दौरान नदी नालों व खालों से दूर रहने की अपील की है।