13आईएएस और 8पीसीएस के फिर कार्यभार बदले सीएम धामी ने,डीएम सोनिका को वीसी एमडीडीए का भी जिम्मा।किसको क्या मिला देखिए सूची।

0
3805

देहरादून 30 अगस्त । आज फिर से ब्यूरोक्रेट्स के विभागो में सीएम धामी ने फेर बदल कर दिया,जहां डीएम देहरादून सोनिका को और अधिक दायित्व दिया गया वहीं,रेखा आर्य की नाराजगी के चलते सचिन कुर्वे को हटाया गया है,बंशीधर तिवारी को महानिदेशक सूचना का भी कार्य दिया गया है।इस लिस्ट से साफ पता चलता है कि केवल मुख्यमंत्री की गुडबुक में होने से ही काम नही चलेगा धरातल पर भी कार्य दिखना चाहिए,सीएम के करीबी समझे जाने वाले अधिकारियों को भी कमतर दायित्व दिया गया है और अपनी कार्यप्रणाली से प्रभावित करने वालो को और अधिक दायित्व सौंपा गया है।