देहरादून 30 अगस्त। खेल दिवस के उपलक्ष मे आज प्रदर्शिनी हॉकी मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मध्य स्पोर्ट्स कॉलेज के एस्ट्रो टर्फ मैदान में खेला गया, जिसे स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम ने उच्च स्तर का खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुऐ 7-1 से जीत लिया! मुख्य अतिथि माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये!इस अवसर पर निदेशक खेल जी एस रावतजी, सयुंक्त निदेशक डॉ धर्मेंद्र भट्ट, सयुंक्त निदेशक एस के सार्की,प्रधानाचार्य राजेश ममगाई व अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे!