देहरादून। नौकरियों की लूट-खसोट और नौकरियां बेचे जाने के इस दौर में वह रोजगार दफ्तर अब किसी काम के नहीं रह गए हैं जहां अपना पंजीकरण करा कर शिक्षित युवा बेरोजगार नौकरी पा लिया करते थे, आउट सोर्स एजेंसियंा अब नौकरी लगवा रही है या फिर मंत्री और नेताओं को चार लाइन की अर्जी लिखकर नौकरियों की रेवड़ियंा बंाटी जा रही हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में मंत्री रेखा आर्य का एक पत्र खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने विभागीय सचिव से सरकारी लेटर हेड पर चार लोगों को शिक्षित बेरोजगार होने की बात लिखकर उनके समायोजन का निर्देश दे रही हैं। राज्य के युवा बेरोजगारों के साथ इससे बड़ा छल और धोखा भला क्या हो सकता है।