कार सवार बदमाशों ने दुकानदार को रॉड से पीटा

0
320

रुड़की। सैलून संचालक के साथ दिनदहाड़े मारपीट का ये मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक जावेद का आदर्श कॉलोनी में सैलून है। 26 अगस्त को शाम को करीब चार बजे हरियाणा नंबर की कार से कुछ लोग उसके सैलून पर पहुंचे और उसकी साथ मारपीट करने लगे। ये सब कैमरे में कैद हो गया।
जावेद के मुताबिक उन लोगों ने उसकी दुकान में तोड़फोड की और फिर उसे घसीटते हुए दुकान के बाहर ले आए और उसकी साथ हाथापाई करने लगे। जावेद ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग भी वहां जुट गए। उन्होंने किसी तरह बीच बचाव कराया, तब जाकर जावेद की जान बची। जावेद के अनुसार आरोपियों में शामिल सद्दाम ने उसे किसी दूसरे का प्लॉट दिखाकर 50 हजार रुपए लिए थे, जिसे मांगने पर वह रोज आजकल आ रहा था। जावेद के अनुसार उसका बेटा और पड़ोसी बीच में न आते तो आरोपी उसे जान से मार देते, वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।