महाविद्यालय प्रतिनिधिमण्डल ने समस्याओं को लेकर की उपजिलाधिकारी से मुलाकात।

0
338

देहरादून। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्व होने के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए राजकीय महावि़घालय नरेन्द्र नगर के प्रतिनिधि मण्डल ने प्राचार्य प्रो. राजेश उभान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी नरेन्द्र नगर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया है।
बता दें कि विगत तीन दिनों से ऋषिकेशकृगंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। जिस कारण राजकीय महाविघालय नरेंद्र नगर का स्टाफ तथा छात्रकृछात्राएं महाविघालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे छात्रकृछात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया बाधित हो रही है। इस समस्या के निराकरण के लिए महाविघालय के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य प्रो राजेश उभान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेन्द्र सिंह नेगी से वार्ता की। समस्या की गम्भीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए स्थिति सामान्य होने तक महाविघालय की प्रवेश प्रक्रिया नगरपालिका परिषद नरेंद्र नगर के सभागार में संचालित करने की अनुमति दी गई है। प्रतिनिधि मंडल में डा विक्रम बतर्वाल, विशाल त्यागी , डॉ नूपुर गर्ग, शूरवीर दास, डा राकेश नौटियाल ,लक्ष्मी कठैत, दीपक शाह आदि शामिल रहे।