दो महिलाओं के मिले शव; अब तक 7 मौतें

0
328

देहरादून। मानसूनी बारिश में आपदा के बाद शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। एसडीआरएफ ने टिहरी जिले में दो महिलाओं के शव बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान कोठार गांव निवासी बचनी देवी और गवाड गांव में मगन देवी हुई है। एसटीआरएफ टीमें द्वारा देहरादून और टिहरी जिले में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे सर्च अभियान के बावजूद आपदा में लापता लोगों का तीन दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। जबकि, मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर अब पांच हो गई है। सोमवार को टिहरी में एक महिला का शव बरामद कर लिया गया। जिले में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है।
देहरादून में एक और पौड़ी में एक मौत की पुष्टि हो चुकी है। देहरादून में सात और टिहरी में छह लोग अब भी लापता हैं। आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने आज देहरादून, टिहरी और पौड़ी के जिलाधिकारियों से सर्च और रेस्क्यू अभियान की रिपोर्ट ली। वहीं, आपदा से हुई क्षति का भी आकलन जारी है।