विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ जाँच शिविरआयोजित।

0
403

देहरादून 21 अगस्त । विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में “देहरादून फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी” एवम दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल फोटोग्राफर एसोसिएशन संयोजक मनीष शर्मा द्वारा पांचवा रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर व कोविड् टिकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री खजान दास जी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कैंप का शुभारंभ किया और रक्तदान कर्ताओ का उत्साह वर्धन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें महंत इंद्रेश अस्पताल ब्लड बैंक को 53 यूनिट सौंपी गई, 110 लोगो ने स्वास्थ जाँच (ब्लड शुगर, बी पी, ई सी जी) कराई तथा 268 लोगो ने वक्सिन् लगवाई गयी. गोयल फोटो कम्पनी द्वारा सभी फोटोग्राफर्स को 10% का डिस्कॉउंट कुपंन दिया गये.संयोजक मनीष शर्मा जी ने बताया की फोटोग्राफर्स समाज आम जन के सहयोग के लिए सभी प्रकार के सामाजिक कार्यो मे पूर्ण भागीदारी निभायेगा. कोरोना काल मे जब सब अपने घरो मे बंद थे उस वक़्त रक्त दान करने वाले फोटोग्राफर्स को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम मे आल इंडिया फोटोग्राफर्स एंड मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय मालिक जी, आशीष नागरथ उपाध्यक्ष भाजपा देहरादून, पंकज मसोन अध्यक्ष दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, विशाल गुप्ता, अनिल नंदा अध्यक्ष गोपाल संकीर्तन मंडल, राजेंद्र सभरवाल, श्री महाकाल सेवा समिति से रोशन राणा, अजय लाल (सचिव देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन) अशोक वर्मा, हरमीत जयस्वाल (इंवेस्टर पोडिअम) मनीष शर्मा, आसिफ खाँ, गौरव नागपाल, इंद्रजीत सिंह, तरूण राठौर, अमित मेहरा, अनिल, गगन बत्रा, भारत ओबेरॉय, ललित जयसवाल, अंकुर, जितेंद्र वर्मा, कुंदन पारुथी, अश्वनी ओबेरॉय, संजय मित्तल, राजीव गुप्ता, दिलबाग सिंह आदि रहे।