दून में “देवभूमि” मूवी के मुहूर्त का शॉट देकर पंकज मैसन ने किया शुभारंभ।

0
389

देहरादून 21अगस्त। मुंबई से आए निर्माता, निर्देशक द्वारा *बॉलीवुड मूवी देवभूमि* की शूटिंग शरू करने से पहले आज देहरादून के घंटा घर चौक पर निदेशक श्री विकास फंडिंस एवम दून वैली व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसन द्वारा श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर एव नारियल फोड कर फ़िल्म का मुहर्त किया गया इस अवसर पर दिव्य सेठी भी उपस्थित रहे।
श्री पंकज मैसन द्वारा मूवी के निर्माता निर्देशक को उत्तराखंड में आकर देवभूमि नाम से मूवी बनाने ओर उत्तराखंड के चारो धाम एवम उत्तराखंड के मुख्य बाजारों एवम उत्तराखंड की कई मुख्य जगाहों को देवभूमि मूवी में दर्शाने के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी। ओर कहा कि इससे व्यवसाय की दृष्टि से उत्तरखंड में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।