सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से स्वतंत्रता अमृत महोत्सव दिवस मनाया । कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को संपन्न किया एवं संपूर्ण देश एवं प्रदेश को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दी। कार्यकर्ताओं ने प्रतिज्ञा की कि देश की स्वतंत्रता अखंडता एकता को हमेशा एक जुड़ बनाएं रखने में संपूर्ण सहयोग करेंगे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति ने उत्सुकता से परिपूर्ण पूरे प्रदेश को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दी।
*भारत माता की जय कारे लगाये* कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त, सुंदर रावत, हरबीर चौधरी, मोहिनी चौधरी, सुनीता साहनी, मोनिका शर्मा, विनीता, प्रियंका, सोहन वीर सिंह, संजय तीतौरिया, उज्जवल नायक, अनिरुद्ध डोबरियाल, हरका बहादुर थापा, संत बहादुर सुनार, अनोज कुमार, रिंकू, रोहित, कोठारी जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!