मां शाकम्भरी देवी सांस्कृतिक सेवा समिति ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव।

0
498

देहरादून 15 अगस्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया आज इसी क्रम में मां शाकुंभरी देवी सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुधीर चौधरी उप सचिव प्रोटोकॉल विभाग उत्तराखंड सरकार, अति विशिष्ट अतिथि पंडित सुभाष जोशी जी पूर्व राज्य मंत्री, संस्था के मुख्य संस्थापक बालेश कुमार गुप्ता,सुधीर जैन,कपिल गुप्ता द्वारा सर्वप्रथम मां शाकुंभरी देवी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया,इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया ध्वज वंदन कर सामूहिक राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गौरव कुमार,प्रदेश प्रमुख शिवसेना,मां डाट काली सेवादल के दिनेश अग्रवाल(टीटू भाई),पूर्व विधायक,राजकुमार, डॉक्टर विश्वरमन वार्डन उत्तरी नागरिक सुरक्षा संगठन,कार्यक्रम में मशहूर नृत्यांगना वीना अग्रवाल जी के ग्रुप द्वारा देशभक्ति के ऊपर नन्हे नन्हे बालकों ने फौजी पृष्ट भूमि पर देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी, दूसरी प्रस्तुति बालिकाओं ने “यहां पर कदम कदम पर धरती बदले रंग” गीत पर देकर पूरे वातावरण को देशभक्ति से ओत प्रोत कर दिया,उसके पश्चात श्री पीयूष निगम ने “मेरा रंग दे बसन्ती चोला”एवम मंजुला जी ने “ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी” देशभक्ति के गीत सुनाकर सब को भावुक कर दिया। रुड़की से आई पूजा महेंद्र ने ये देश है वीर जवानों का सुनाकर माहौल को और अधिक देश भक्ति मय कर दिया,उपस्थित जन समूह ने देश भक्ति के नारे लगाने शुरू कर दिए। संस्था के मुख्य संस्थापक बालेश गुप्ता ने मुख्य संरक्षक वीर सुधीर जैन को उनके 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर उनकी पत्नी सहित दोनो को चांदी की मां शाकुंभरी की प्रतिमा चांदी का मुकुट पहनाकर मां का शस्त्र एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया । इसके साथ ही समाज सेवा कर रही अनेक संस्थाओं के अध्यक्ष मंत्रियों को भी स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र,तुलसी जी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में श्री सुधीर चौधरी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में संक्षेप में बताते हुए कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा केवल व्यापार करने का अनुरोध किया गया था जिसने धीरे-धीरे पूरे भारतवर्ष पर कब्जा कर लिया जिस को आजाद कराने के लिए हमें अपने बहुत सारे वीर जवानों की शहादत देनी पड़ी हमें इस आजादी की कीमत को पहचानते हुए देशभक्ति का जज्बा अपने अंदर रखना चाहिए, और हम सब बहुत भाग्यशाली हैं जो हम आजाद देश के नागरिक हैं।पूर्व विधायक राजकुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी देशवासियों को बधाई दी,मुख्य संरक्षक सुधीर जैन ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और समिति द्वारा किए गए इस सम्मान के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया,उन्होंने कहा की संस्था के सदस्यों द्वारा किए गए सम्मान से अभिभूत हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवम गुप्ता द्वारा किया गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी पदाधिकारियों सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। जिसके लिए मुख्य संस्थापक बालेश गुप्ता ने सभी को तिरंगे स्वरूप की पगड़ी पहनाकर कर सम्मान किया। वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल एवम उनकी पत्नी रीना सिंघल को भी पगड़ी पहनाकर कर अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया, इसके अलावा लगभग 15 मातृ शक्तियों को भी सिल्क की साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महामंत्री,कपिल गुप्ता,कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध जिंदल
मंत्री जीके गौड़,अनिल गोयल,राकेश दिलावरी,
संस्थापक,विनोद कश्यप,आलोक जैन,दयाल चंद गुप्ता,विनय गुप्ता,सुरेंद्र सिंघल सह संस्थापक, मोती दीवान, आलोक सक्सेना,फतेह चंद गर्ग, सरक्षक,विनोद सिंघल,दिनेश सी गोयल,आस्ट्रेलिया से आए मनीष माटा,हरिराम गुप्ता,सचिन जैन,कमलेश अग्रवाल,संयोजक संजय गर्ग, एमपी गोयल, दलीप कुमार सैनी, शरत चंद नागलिया,दीपक गर्ग,मनीष गुप्ता (गुड्डू भाई) शिवसेना से विशाल बेदी शिवम गोयल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसाद एवम् भंडारे की व्यवस्था की गई थी जिसमे लगभग पांच सौ से अधिक लोगों ने भोजन किया।