मां शाकम्मभरी देवी सेवा समिति की आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित।

0
297

देहरादून 12 अगस्त । श्री शाकंभरी देवी सांस्कृतिक सेवा समिति आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत भव्य तरीके से मानने जा रही है। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु संस्था की प्रबंध कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक देर रात्रि तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक श्री सुधीर जैन द्वारा की गई।सभा का संचालन मुख्य संस्थापक बालेश गर्ग द्वारा किया गया।श्री बालेश गर्ग ने सभा में पिछले वर्षों का विस्तृत लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिसमे बताया कि समिति खर्च करने के बाद भी लाभ में है।आय व्यय को सभी ने हर्ष ध्वनि से पास किया।बालेश गर्ग ने बताया की समिति हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित करती है जिसमे पहले करीब पचास साठ व्यक्ति सम्मलित होते थे,अब समारोह में पांच सौ से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होते हैं,इस वर्ष इसी अनुमान के अनुसार भोजन व्यवस्था की गई है।इसके पश्चात आने वाले 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत चर्चा हुई ,झंडारोहण से संबंधित व्यवस्थाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माननीय अतिथियों के सम्मान एवं भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारियां दी गई। श्रीबालेश गर्ग ने बताया कि यह हमारा 25वा समारोह है जिसे हम इस वर्ष और अधिक भव्यता के साथ मनाना चाहते हैं, क्योंकि यह आजादी का अमृत महोत्सव के साथ स्वतंत्रता के हीरक जयंती समारोह होने के साथ साथ ही समिति की भी रजत जयंती है एवं मुख्य संरक्षक श्री सुधीर जैन का भी 75 वा जन्मदिवस है ।कार्यक्रम को पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किए जाने की पूरी तरह से तैयारी की गई है ।बलेश गुप्ता ने सभी को विस्तार से तैयारियों की और दायित्वों के आवंटन की जानकारी दी । सभा के पश्चात सभी को सुंदर जलपान कराया गया ।सभा में श्री सुधीर जैन श्री बालेश्वर शिवम विनोद कश्यप,दयाल चंद विनय गुप्ता, कपिल गुप्ता जीके गौड़, गोपाल सिंघल उपस्थित थे।