सावन के आखिरी दिन महादेव का संध्या श्रृंगार भी संपन्न।

0
324

देहरादून 11 अगस्त लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभिनय मठ में परम पूज्य महंत 108 श्री रविंद्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में दिगंबर राजेश पुरी जी प्रतिदिन संकेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार  कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सावन मास के आखिरी दिन श्री भोले का बहुत सुंदर श्रंगार पुष्प आदि के द्वारा किया गया। इसके पश्चात सामूहिक आरती हुई, आरती के पश्चात सभी को भोग प्रसाद वितरित किया गया । आज के श्रंगार एवं प्रसाद के दानदाता हैं ,श्रीमती सुमन जैन एवं परिवार। इस अवसर पर श्रीमती सुमन जैन एवं महिला मंडल की सदस्य हैं एवं अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।