देहरादून 11 अगस्त । परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में विगत एक माह से चल रहे सावन मास के कार्यक्रम शिव महोत्सव ने आज संध्या कालीन श्रृंगार आरती के पश्चात विश्राम लिया। आज का श्रृंगार विभिन्न सब्जियों द्वारा किया गया इसके पश्चात श्रद्धालुओं में खीर का प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी रजनीश यादव विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल कार्तिक गर्ग प्रेमलता मित्तल दीपक मित्तल रविंदर नमन गर्ग संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।