श्री अभय मठ में हुआ शिव का हरियाली स्वरूप श्रृंगार।

0
377

देहरादून 10 अगस्त परम पूज्य महंत 108 श्री रविंद्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में लक्ष्मण चौक स्थित अभय मठ में व्यवस्था देख रहे श्री दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज ने बताया कि आज श्री शंकरेश्वर महादेव का पुष्प एवं पुष्प लताओं से हरियाली श्रृंगार किया गया। संध्या कालीन श्रृंगार के पश्चात श्रंगार आरती की गई। सामूहिक आरती के पश्चात सभी को भोग प्रसाद वितरित किया गया ।आज की श्रंगार सामग्री एवं भोग प्रसाद के दान करता है श्रीमती पूजा सक्सेना एवं परिवार सामूहिक आरती में महिला मठ की महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रीना मेंहदीरत्ता एवं सभी सदस्य महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।