श्री टपकेश्वर महादेव जी की शोभायात्रा का किया गया स्वागत श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवादल द्वारा।

0
319

देहरादून 9अगस्त। परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री टपकेश्वर महादेव जी की भव्य शोभायात्रा का स्वागत श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवादल द्वारा किया गया।
भगवान श्री टपकेश्वर महादेव जी को हलवे व खीर का भोग अर्पण कर मंदिर मुख्य द्वार पर उनकी आरती की गई,एवम यात्रा में चल रहे ऋषि-मुनियों और संतों का माल्यार्पण कर व उन्हें शीश नवा कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त दूध की खीर एवम हलवे , बिस्कुट से शोभायात्रा में चल रहे कलाकारों व श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

पालकी में विराजमान टपकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना।
पालकी में विराजमान भगवान भोलेनाथ जी के स्वरूप की पूजा अर्चना कर उन्हें धूप दीप दर्शाई गई माल्यार्पण कर उनको मिष्ठान का भोग अर्पण किया गया तथा विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर पालकी में विराजमान परम पूज्य महंत श्री 108 किशन गिरी जी महाराज पालकी से उतर कर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी के मंदिर के में गर्भ ग्रह में भगवान श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी को जल अर्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इसके पश्चात दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी ने गद्दी घर में महंत किशन गिरी जी को शॉल उड़ाकर माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर श्री टपकेश्वर महादेव की जय श्री पृथ्वीनाथ महादेव की जय के जोरदार जय घोष से मंदिर गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी मनोज गुप्ता नवीन गुप्ता अनुराग अग्रवाल विकी गोयल प्रदीप गोयल रोहित अखिल तुषार नितिन मित्तल, दीपक मित्तल संगीता गुप्ता रीना मित्तल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता संगीता गुप्ता कान्हा मित्तल मेघा गर्ग संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।