देहरादून 6 अगस्त लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ में श्रीशंकरेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए श्रावण मास में भक्त लगातार बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जब से दिगंबर श्री राजेश पुरी ने मठ की व्यवस्था अपने हाथ में ली है तब से वहां पर लगातार व्यवस्था में सुधार हो रहा है । मंदिर परिसर में नए मंदिर और मूर्तियों की स्थापना की जा रही है। मंदिर का सौंदर्यकरण किया जा रहा है। इस कार्य में स्थानीय श्रद्धालु और महिला मंडल का सहयोग बहुत बड़ी संख्या में मिल रहा है। इसी क्रम में आज संध्या के समय श्री शिव भोले का हरियाली स्वरूप में श्रंगार किया गया, श्रृंगार के पश्चात सामूहिक आरती की गई, और सभी भक्तों को श्री गुप्ता जी राम दरबार वालों की तरफ से भोग प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष,एवम सदस्य, श्री राजेश पुरी जी एवं अन्य काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।