उत्तराखण्डसंस्कृति

नगर निगम दून के पोल राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से हुए सुशोभित।

देहरादून 06 अगस्त । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा के तहत जनपद के प्रत्येक घरों में तिरंगा लगाए जाने तथा शहर में भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों को प्रकाशमान किए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद के राजपुर रोड आदि स्थानों पर नगर निगम के पोल पर (राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सुशोभित करते हुए) तिरंगा लाइट लगाकर प्रकाशमान किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में तिरंगा वितरण के साथ ही जनमानस को अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button