जैन मिलन पारस द्वारा भगवान पार्श्व नाथ का निर्वाण उत्सव आयोजित।।

0
602

देहरादून 04 अगस्त । तीर्थंकर पार्श्व नाथ के निर्वाण दिवस आज सभी जैन मंदिरों में मनाया गया, मुख्य कार्यक्रम  जैन मिलन पारस द्वारा श्री जैन मंदिर झंड़ा बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित किया गया। 150 वर्ष प्राचीन मूलनायक 1008 भगवान श्री पारसनाथ जी के निर्वाण उत्सव पर भव्य निर्वाण लाडू समर्पित करने का  कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैन मिलन पारस के मीडिया प्रभारी वीर अंकुर जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्वाण उत्सव की तैयारी भव्य स्तर पर की गई।मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया जिसमे परम पूज्य गुरुदेव श्री 105 क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज जी के मंगल आशीर्वाद पावन सान्निध्य में सुबह बोली द्वारा श्री जी की शांतिधारा का सौभाग्य वीर अनुभव जैन वीर वैभव जैन तेल वालो को मिला विधानचार्य संदीप जैन सजल द्वारा सुंदर संगीतमय पूजा प्रक्षाल कराया गया। संगीतकार मनीष सरगम भोपाल वालो ने सुंदर भजनों से सब श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री पार्श्वनाथ प्रभु को 23 किलो का लड्डू बोली द्वारा मंदिर व्यवस्थापक नीरज जैन परिवार को प्राप्त हुआ ।इसके अलावा 123 एक किलो के लाडू श्री जी को चढ़ाये गए। जैन मिलन पारस देहरादून के इस कार्यक्रम आयोजन करने के लिए समाज गणमान्य लोगों ने के संस्था की प्रशंसा की । इस अवसर पर मिलन के अध्यक्ष वीर नितिन जैन मंत्री वीर सचिन जैन कोषाध्यक्ष वीर विवेक जैन ,वीर अंकुर जैन,वीर विपिन जैन, वीर अमित जैन, वीर गौरव जैन, वीर वीरेश जैन, वीर अंकित जैन वीर पंकज जैन वीर अनुभव जैन, वीर वैभव जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन महामंत्री राजेश ,जैन पंचायती भवन के अध्यक्ष सुनील जैन, अर्जुन जैन, आशीष जैन सहित पूरे जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।