श्री अभय मठ में श्री शंकरेश्वर महादेव के खट्टा मीठा स्वरूप में हुए श्रंगार दर्शन।

0
381

देहरादून 4 अगस्त। लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ में स्थित श्री शंकर ेश्वर महादेव की पूजा अर्चना, जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सावन के महीने में शिव भक्ति का ऐसा उत्साह और उल्लास देखते ही बनता है। हर कोई अपनी मनोकामना के लिए भोले बाबा को प्रसन्न करना चाहते हैं। इसी के लिए हर कोई अपने अपने तरीके से शिव भोले को प्रसाद एवं भोग अर्पित कर रहे हैं, कोई जलाभिषेक कर रहा है, कोई दुग्ध अभिषेक कर रहा है कोई शिव भोले को बेलपत्र अर्पित कर रहा है, कोई अपने भाव ही लेकर आ रहा है, इन्हीं भावों के साथ आज अभय मठ की महिला मंडली ने श्री शिव भोले का खट्टे मीठे स्वरूप में श्रंगार किया। जिसमें विभिन्न तरह के पकवान एवं चटनी इत्यादि बनाकर, नींबू की माला पहना कर भोले को भोग लगाया गया एवं अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की । अभय मठ के श्री दिगंबर राजेश पुरी जी के सानिध्य और निर्देशन में यह श्रंगार प्रतिदिन शाम को किया जा रहा है। इस श्रृंगार दर्शन के लिए भक्तों में भी काफी उत्साह है जो प्रतिदिन संध्या समय शाम को आरती के लिए उपस्थित हो जाते हैं । सामूहिक आरती के पश्चात सभी को भोग प्रसाद वितरित किया जाता है । आज के श्रृंगार सामग्री और प्रसाद के यजमान कहे या सौभाग्य प्राप्त करता है श्री विनय सिंघल,शवर्ण,इंदु अहलूवालिया, शाश्वत गोयल एवं परिवार।