देहरादून 2 अगस्त ।आज नाग पंचमी के अवसर पर सभी शिवालयों में प्रात काल से ही भक्त शिव का जलाभिषेक करने एवं नाग पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सभी भक्त आज काल सर्प दोष निवारण के लिए विशेष पूजा करा रहे हैं। मान्यता है कि आज नाग दर्शन करने से और उनकी पूजा करने से जन्म कुंडली में कालसर्प दोष समाप्त हो जाता है । इसी की वजह से आज पूरा दिन, भक्त नाग पूजा में व्यस्त रहें। श्री अभय मठ में भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही थी। श्री दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज ने बताया की विद्वान पंडितों द्वारा आज शंकरेश्वर महादेव जी का शेषनाग स्वरूप में श्रंगार किया गया, और कालसर्प निवारण के लिए पूजा की गई। संध्या समय में सभी ने सामूहिक आरती की एवं अपने कालसर्प दोष निवारण करने के लिए प्रार्थना की ।आरती के पश्चात सभी को रजनी गर्ग एवं परिवार की ओर से प्रसाद वितरण किया गया।