श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में नागपंचमी पर किया गया वासुकी स्वरूप श्रृंगार ।

0
586

देहरादून 02अगस्त। परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में नाग पंचमी के पावन पर्व पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का जलाभिषेक किया गया।
नाग पंचमी की पावन तिथि होने से आज प्रातः से श्रद्धालुओं का मंदिर आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ मंदिर में वासुकी के रूप में विराजमान नाग जी की दूध इत्यादि का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना की।
कालसर्प दोष वालों ने मंदिर में चांदी अष्ट धातु आदि के बने नाग अर्पण कर कालसर्प दोष निवारण की पूजा की।
संध्या काल में भगवान भोलेनाथ का नाग स्वरूप का फूलों से भव्य श्रृंगार कर सामूहिक आरती की गई।इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी विकी गोयल अनुराग गुप्ता रजनीश यादव प्रवीण बंसल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।