श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में सावन मास में शिव भक्तों की लगी रही कतारें।

0
467

देहरादून 01अगस्त। श्री पृथ्वी नाथ मंदिर में परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज प्रातः भोर में सावन मास के तृतीय सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया।
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने बताया कि आज प्रातः भोर में सेवादार व श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए, हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल पंचामृत इत्यादि से रुद्री जी के वैदिक पाठ मंत्रोचार के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया और प्रभु को फल फूल बिल्वपत्र पुष्प माला मिष्ठान इत्यादि अर्पण कर धूप दीप दर्शाई गई । आरती कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रार्थना की गई । आपदाओं की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई बीच में बम बम भोले के जोरदार जयघोष से समस्त वातावरण शिवमय हो गया। रुद्राभिषेक के पश्चात मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया।
आज सायंकाल मे सूखे पांच मेवे से श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात सामूहिक आरती की गई। शृंगार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की देर रात तक भीड़ लगी रही ।सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी श्रृंगार संयोजक रजनीश यादव प्रवीन बंसल राजेंद्र आनंद नवीन गुप्ता विक्की गोयल सैनी दिलीप सैनी अनुराग अग्रवाल देव अग्रवाल राकेश मित्तल अनिल गोयल दीपक मित्तल संजय कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।