देहरादून 31जुलाई।आज पवित्र नगरी हरिद्वार स्थित राज्य अतिथि गृह,(डाम कोठी) में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड तथा वर्तमान सांसद हरिद्वार डा. रमेश पोखरियाल “निशंक” जी को राज्य सरकार सूचना की पत्रकार पेंशन नियमावली, प्रेस प्रतिनिधि मान्यता नियमावली_2022 में देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. उत्तराखंड व देवभूमि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन, पंजी. द्वारा दर्ज आपत्तियां व सुझावों से अवगत कराते हुए दो ज्ञापन इस आशय से दिए कि वे अपनी प्रबल संस्तुति के साथ माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित करने की कृपा करें। इस पर डा. निशंक जी ने आश्वस्त किया कि वे आपके सुझाव को प्राथमिकता देते. हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे । ज्ञापन यूनियन के प्रदेश महासचिव डा. वी.डी.शर्मा ने दिया।