सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने को प्रशासन सख्त निर्माण इकाइयों को भी निर्माण न करने के निर्देश।

0
270

देहरादून 30 जुलाई । जिलाधिकारी देहरादून सोनिका जी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा जी ने अपने कार्यालय में प्लास्टिक/सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के क्रय-विक्रय, उत्पादन, आयात, भण्डारण, परिवहन, उपयोग व आपूर्ति प्रभावी रूप से समाप्त करने हेतु संबंधित विभागोें के अधिकारियों के साथ बैठक ली। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी उपस्तिथ विभागों यथा जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम , आई०टी०डी०ए०, जी०एस०टी० ,परिवहन, शिक्षा विभाग आदि को निर्देशित किया की सभी विभाग अपनी टीम बनाकर अभियान चलाते हुए जागरूकता कार्यक्रम करें ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्ण कुमार मिश्रा जी ने संबन्धित विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालय से इसकी शुरुआत करने के निर्देश दिए। सभी शासकीय कार्यालयों में प्लास्टिक/सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधत है का पोस्टर बैनर चस्पा करें। उन्होने जीएम सिडकुल को औद्यागिक अस्थानों जंहा से प्रोडक्शन हो रहा है को पत्र प्रेषित करें की सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रोडक्शन ना करें तथा इसकी जांच भी करें। क्विक रिस्पांस टीम बनाए। जागरूकता के साथ कार्रवाई भी करें। इसके लिए कंट्रोलरूम बनाए, जिसमें संबन्धित विभागों के कार्मिकों को तैनात करें। शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों में अलग अलग प्रतियोगिता,नुकड़ ,नाटक करवाकर जागरूक करें। जागरुकता कार्यक्रम में एनजीओ की भी सहायता लें। प्लास्टिक/सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी रोकथाम हेतु प्रत्येक क्षेत्र के लिए टीम बनाए, निर्धारित समय पर टीमों के क्षेत्र बदलते रहें। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाएं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का सहयोग लें। नगर निगम के कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से जागरूकता संदेश फैलाएं तथा परिवहन विभाग सार्वजनिक वाहनों पर पोस्टर/बैनर चस्पा कर जागरूकता संदेश का प्रचार प्रसार करें।

इसी क्रम में नगर निगम के टाउन हॉल में दिनाँक 6 अगस्त 2022 को 11 बजे जिसमे सभी विभागों व्यापारियों, स्वयं सेवा संस्था को समिल्लित करते हुए प्लास्टिक/सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा के प्लास्टिक/सिंगल यूज प्लास्टि को प्रतिबन्धित करने हेतु प्रमुख निर्देशः-
1)शासकीय कार्यालय से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित करने की शुरुआत करें।
2 )प्रत्येक शासकीय कार्यलय में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्धित है का पोस्टर/बैनर चस्पा करें।
3 )औद्यागिक अस्थानों जंहा से प्रोडक्शन हो रहा है वह बन्द हो।
नियमित अभियान चलाएं।
4 )जागरूकता के साथ-साथ कार्यवाही भी।
5)क्षेत्रवार क्वीक रिस्पांस टीम गठित करें, टीमों के निर्धारित समय में कार्यस्थल बदले।
6 )शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों के माध्यम जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने हेतु अलग अलग प्रतियोगिता,नुकड़ ,नाटक करवाकर जागरूक करें
7 )नगर निगम के कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करें।